Hindi News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "देश का माहौल खराब किया जा रहा है. क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे. 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए हैं. कुछ समुदाय हाशिये पर धकेले जा रहे हैं." आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "इस देश के मुसलमान को इस मिट्टी पर कर्ज है और इस मिट्टी का मुसलमान पर है. इस कर्ज के रिश्ते को व्यापारी के रिश्ते मत देखिए. अगर आपके नजर में बदलाव नहीं आएगा तो सबकुछ बिखड़ कर रह जाएगा."